नवादा यात्रा दाह संस्कार करने पहुंचे तो अचानक आई बाढ़ डीजे के साथ बह गया शव, 10 लोग भी बहे, गोताखोर ने निकाला।इस दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गई और शव समेत 10 लोग बह गए. जिसके बाद स्थानीय तैराकों ने नदी में कूदकर सभी लोगों को बचाया. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. लेकिन शव के साथ डीजे और ट्रैक्टर पानी में बह गया.बताया जा रहा है कि चितरकोली गांव निवासी कृष्णा सिंह के 80 वर्षीय पिता अर्जुन सिंह की मृत्यु हो गई थी. परिजन डीजे बजाकर नाचते गाते शव का अंतिम संस्कार के लिए धनार्जय नदी ले गए थे.
तेज धार में बह गया शव और डीजे
इसके बाद धनार्जय नदी के किनारे शव का दाह संस्कार करने के लिए शव को चिता पर रखा ही था तभी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. लोग सचेत हो पाते इससे पहले शव, डीजे. ट्रैक्टर सब बह गया साथ ही इसमें 10 लोग भी पानी की तेज धार में बहने लगे. तब स्थानीय तैराकों ने सब को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला,
तैराकों ने बचाई 10 लोगों की जान
लोगों का कहना है कि समय पर लोगों को अगर तैराक नहीं निकालते तो वहां बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित है. डीजे की तलाश में अभी भी लोग जुटे हुए हैं. गांव के लोग जिनका दाह संस्कार करने पहुंचे थे उनका नाम अर्जुन सिंह था. उनकी उम्र 80 साल थी. शव बहने के बाद उनका दाह संस्कार नहीं किया जा सका. लोग बिना अंतिम संस्कार किए ही लौटने के लिए मजबूर हुए.