Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लड़कियों की गैंग ने एक ऑटो चालक को जमकर पीटा है. ये मारपीट रायपुर एयरपोर्ट परिसर में हुई है. पैसे को लेकर हुए विवाद में लड़कियों ने ऑटो चालक का कपड़ा फाड़ कर धुलाई कर दी है. इस मामले में माना पुलिस ने संज्ञान लिया है.
पीड़ित युवक की शिकायत पर लड़कियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं मारपीट के ये वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गया है. एयरपोर्ट परिसर में हुए मारपीट के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे है.
पीड़ित युवक ने थाने में की लड़कियों के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज
दरअसल, रविवार दोपहर 4 बजे के आस पास की घटना है. रायपुर एयरपोर्ट पर एक निजी ट्रेवल्स कंपनी का दफ्तर है. जहां ऑटो चालक अपना पुराना बकाया पैसा लेने के लिए पहुंचा था. तब ये हादसा हुआ लड़कियों ने दिनेश को दूसरे ऑफिस जाकर बात करने के लिए कहा लेकिन दिनेश कंपनी के संचालक का नंबर मांगने लगा. इसी पर दिनेश गुप्ता और लड़कियों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद हुए हंगामे में जमकर मारपीट हुई है. दिनेश ने थाने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि 5 से अधिक लड़कियों ने गाली गलौज करते हुए थप्पड़, लात, बेल्ट से जमकर मारपीट की है. इसके बाद अपनी जेब में रखे ज्वलनशील पदार्थ निकालकर दिनेश के चेहरे और आंख में स्प्रे कर दिया गया.