जिस तरह छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति सम्पूर्ण भारत में अपना बहुत ही ख़ास महत्त्व रखती है ठीक उसी तरह यहाँ के कलाकारों की भी अपनी अलग खासियत है बस सही वक़्त और मौके की तलाश का इंतज़ार होता है जी हाँ हम आपको बता दे नेशनल टीवी शो DID Super Moms 2022 में छत्तीसगढ़ की कंटेस्टेंट अनिला राजन अपनी कला का जौहर दिखा रही हैं, और दर्शकों के दिल में अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं फैसला आने तक लगता है क्या वाकई अनिला राजन विनर बनने की दौड़ में सबसे आगे, उनको जजों द्वारा मिल रहे शानदार कमेंटस, विनर बनने की रेस में काफी नजदीक पहोंचा दिया है
रियलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ के नए सीजन में रोजमर्रा की दौड़ धुप के बाद अब सभी सुपर मॉम्स अपने परफोर्मेंस के साथ डीआईडी के स्टेज पर उतरी है और ये अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है। इनमे से ही एक छत्तीसगढ़ की कंटेस्टेंट है अनिला राजन। जो अपने शानदार डांस से सबका दिल जीत रही है। वहीं उनकी प्यारी-प्यारी बाते सभी को अच्छी लगाने लगी है बात करे उनकी डांस की तो वो बहुत कमाल की परफोरमर है।
उन्होंने अखिया मिलाऊ कभी अखिया चुराई, प्यार हुआ चुपके से, दगल-दगल जैसे कई गानों में अपने सुपर डांस से जजों को खुश कर रही है। वहीं उनके पति पर्दिस राजन भी उनका बखुभी साथ निभा रहे है। दोनों की जोड़ी डीआईडी सुपर मॉम्स के मंच पर बहुत चर्चे में है। पति-पत्नी के बीच हो रही नोक-छोक का मजा जजों के साथ दर्शक भी उठा रहे है। बस इस शो के फैसले का इंतजार cg प्रदेश बड़ी बेसब्री से कर रहा है