- बस में 50 से 55 यात्री सब में सवार थे
- रेस्क्यू जारी है
- बस इंदौर से पुणे जा रही थी
मध्यप्रदेश : धार जिले (Dhar) के धामनोद खलघाट (Khalghat) में यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में जा गिरी। बस के संतुलन बिगड़ने से पुल की रेलिंग भी टूट गई और पूरी बस नदी में जा गिरी।
अभी तक 13 लोगों की मौत की सूचना। 50 यात्री थे सवार। ये बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। दुर्घटना खल घाट में बने नर्मदा पुल की बतायी जा रही है। इस हादसे के तुरंत बाद दोनों ज़िलों के कलेक्टर्स को मौक़े पर है। जानकारी के मुताबिक, बस को अभी क्रेन की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं इंदौर कमिश्नर और अन्य अधिकारी भी यहां के लिए रवाना हो चुके हैं।