छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी है कोविड की रफ्तार, जनता अपनी सेहत को लेकर बेहाल…

Spread the love

हेल्थ मिनिस्ट्री की जानकारी के अनुसार पिछले एक दिन में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 14,553 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। रविवार को देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,28,690 रही। जबकि पॉजिटिव होने की दर अभी 4.22% चल रही है। देश में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4,36,04,394 बताई गई है।

एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,25,028 पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,386 पहुंच गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि इस महामारी से रिकवर होने वालों की दर 98.51% है। 6 जुलाई को हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक रिलीज जारी करके बताया था कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए 1,98,20,86,763 डोज दिए जा चुके हैं।

वही अगर दूसरी राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र से 2760 नए मामले दर्ज किए गए हैं इसमें सबसे ज्यादा 18% हिस्सेदारी मुंबई की है। एक दिन में महाराष्ट्र में संक्रमण की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,976 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *