भारत का कोयला उत्पादन जून 2021 की तुलना में जून, 2022 के दौरान 50.98 मीट्रिक टन से 32.57 प्रतिशत बढ़कर 67.59 मिलियन टन (एमटी) हो गया..

Spread the love

कोयला मंत्रालय ने गैर-कार्यकारी कर्मियों के साथ वेतन समझौता को अंतिम रूप देने के बारे में भी जानकारी दी है। कोयला मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि गैर-कार्यकारी कर्मियों के साथ वेतन समझौता को अंतिम रूप देने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने एनसीडब्ल्यूए- XI के तहत अब तक पांच बैठकें की हैं। इस कंपनी जल्द से जल्द आपसी सहमति से अपने गैर-कार्यकारी कर्मियों के वेतन समझौते को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है।

सीआईएल (Coal Indian Limited) देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (सीपीएसयू) था, जिसने पिछले तीन वेतन समझौतों को सफलतापूर्वक पूरा किया था। इस परंपरा को कायम रखते हुए सीआईएल को उम्मीद है कि इस बार भी जल्दी से वेतन समझौते पर मुहर लग जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *