Indore News: राजनीतिक गलियारे में चुनाव कि आहट है दूसरी ओर , राज्य में नगरीय निकाय चुनाव चल रहे है और आगामी 6 जुलाई को मतदान होने वाला है. जिसके चलते इंदौर में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलो को जिम्मेदार अधिकारी, नेता अनदेखा कर रहे हैं.
दरअसल इंदौर में कोरोना से संक्रमित लोगों कि संख्या एक बार फिर बढ़ती देखी जा रही है. इसके बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने वाले जिम्मेदारो कि जुबा पर कोरोना का नाम तक नहीं आ रहा है बल्कि वे चुनाव करवाने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. वो भूल ही गए हैं कि प्रति दिन शहर में कोरोना से संक्रमित लोगो कि संख्या बढ़ती ही जा रही है.
वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव कि संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है. शहर में 45 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं 33 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इसके बावजूद 182 कोरोना संक्रमित का इलाज चल रहा है. वही अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 1463 लोगों के परिवार ने अपनों को खोया है.
फिर से कोरोना की दस्तक