- सुबह 5 बजे 2 केला और फ्रूटी दिया गया था
- उसने केला भी खाया और फ्रूटी भी पी थी
- राहुल को रोबोट के जरिए बाहर निकालने का पहला प्रयास विफल हो गया है,
ऑपरेशन राहुल हम होंगे कामयाब जारी है,
रेस्क्यू टीम सावधानी पूर्वक राहत एवं बचाव की दिशा में कार्य कर रही है अभी तक लगभग 6 फीट होरिजेंटल खुदाई हो चुकी है , रेस्क्यू टीम सावधानी पूर्वक लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है, अभी होरिजेंटल खुदाई की जा रही है ताकि राहुल तक आसानी से पहुचा जा सकें ।कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला लगातार रेस्क्यू कार्य की निगरानी कर रहे है । वे स्वयं बोरवेल के पास है और कैमरे से बच्चे की गतिविधियों को देख रहे हैं।
ऑपरेशन राहुल
रेस्कयू दल खुदाई कर रहा है। पत्थर की वजह से मशीन असफल साबित हुई है क्योंकि यहाँ ज्यादा बड़ी मशीन यूज़ नही की जा सकती है।
अभी लगभग 10 फीट और खोदना है सुरंग नुमा
सभी हाथ से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ग्राम पिहारिद में 10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है। जिसे बचाने का आपरेशन लगातार जारी है