FOURTH PILLARS NEWS 21.01.2026
आज लोकभवन के छत्तीसगढ़ मंडपम में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त श्री अमिताभ जैन जी एवं राज्य सूचना आयुक्त श्री उमेश कुमार अग्रवाल जी एवं श्री शिरीष चंद्र मिश्रा जी को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई गई।

प्रतिभावान विश्वसनीय एवं सहयोगी श्री शिरीष मिश्रा जी ने कल छत्तीसगढ सूचना आयोग में नियुक्त सूचना आयुक्त के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली एवं पदभार ग्रहण किया । यह एक आनन्दित एवं अत्यंत गौरव पूर्ण क्षण है प्रदेशवासियों की ओर से इसअभूतपूर्व सम्मान के लिए अनंत शुभकामनायें.

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका ने 19 जनवरी 2026 को लोकभवन (राजभवन का नया नाम ) के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव श्री विकास शील ने शपथ प्रक्रिया पूर्ण कराई।
शपथ ग्रहण समारोह में राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, और अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर.प्रसन्ना, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह, राज्य शासन के विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक, राज्य सूचना आयोग के आयुक्त श्री आलोक चंद्रवंशी, राज्य सूचना आयोग के पूर्व आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी, श्री अशोक अग्रवाल, श्री धनवेंद्र जयसवाल, राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री नीलम नागदेव एक्का सहित गणमान्य नागरिक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।







