मैनपाट में बनेगा सुविधायुक्त पर्यटन एवं आवासीय परिसर

Spread the love

छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार एवं ‘शिमला ऑफ छत्तीसगढ़’ के नाम से विख्यात मैनपाट में पर्यटन एवं आवासीय सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मैनपाट क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त, बहुउपयोगी पर्यटन एवं आवासीय परिसर के निर्माण से न केवल पर्यटकों को बेहतर ठहराव सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी नई गति मिलेगी। कलेक्टर, सरगुजा द्वारा मैनपाट क्षेत्र में 12 एकड़ भूमि अटल विहार योजना के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आबंटित की गई है।

इस भूमि पर प्राकृतिक परिवेश के अनुरूप आधुनिक पर्यटन एवं आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा।

किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाओं के विकास से पर्यटकों का ठहराव अवधि बढ़ेगी.

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

इसका उद्देश्य मैनपाट आने वाले पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण आवास, आधुनिक सुविधाएं एवं सुव्यवस्थित ठहराव व्यवस्था उपलब्ध कराना है, जिससे पर्यटन गतिविधियों को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह निर्णय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में, सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री एवं आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी तथा माननीय पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल के विशेष प्रयासों से संभव हो सका है।

किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाओं के विकास से पर्यटकों का ठहराव अवधि बढ़ेगी, जिससे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर एवं स्थानीय उद्यमिता को मजबूती प्राप्त होगी।

अध्यक्ष श्री सिंह देव ने बताया कि प्रस्तावित परिसर में केरल की तर्ज पर आधुनिक वेलनेस सेंटर विकसित किया जाएगा

जहां पंचकर्म चिकित्सा, हर्बल स्पा एवं आयुष आधारित सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए 24×7 क्लब हाउस, मिलेट्स कैफे, जिम, स्विमिंग पूल, किड्स प्ले एरिया, स्टीम बाथ एवं एंटरटेनमेंट ज़ोन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ट्री हाउस एवं कॉटेज का निर्माण किया जाएगा, जिससे पर्यटक मैनपाट की स्थानीय संस्कृति, परंपरा एवं जनजीवन का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे।

इस परियोजना से मैनपाट क्षेत्र में पर्यटन को उल्लेखनीय बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि मैनपाट छत्तीसगढ़ का एक विशिष्ट पर्यटन स्थल है। यहां पर्यटकों की निरंतर बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए आवास, वेलनेस एवं आधुनिक सुविधाओं का विकास अत्यंत आवश्यक है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की यह परियोजना पर्यटन, आवास एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान करेगी तथा मैनपाट को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करेगी। मैनपाट में प्रस्तावित यह परियोजना राज्य में पर्यटन एवं आवास विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होगी और आने वाले समय में मैनपाट को एक प्रमुख राष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *