FOURTH PILLARS NEWS 07.12.2025
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर के अंतर्गत अब तक दो करोड़ 80 लाख 46 हजार से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजीटीकरण किया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ में एसआईआर का कार्य जोर-शोर से जारी है। राज्य के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के भौगोलिक रूप से दुर्गम इलाकों में भी बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बीजापुर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी एन.आर. गवेल ने बताया कि इंद्रावती नदी के दूसरी ओर घने वन वाले क्षेत्रों में पहुंचने के लिए बीएलओ की टीमों को नाव और स्टीमर भी उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने एसआईआर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।









