गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात की तीन दिन की यात्रा पर

Spread the love

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात में बनास डेयरी में सहकारिता मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। श्री शाह गुजरात की तीन दिन की यात्रा पर हैं। वे सनादर में बनास डेयरी के जैव – सीएनजी और उर्वरक संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे तथा अत्य़ाधुनिक 150 टीपीडी मिल्क पाउडर और बेबी फूड संयंत्र का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सहकारिता मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति, डेयरी विकास, चक्रीय अर्थव्यवस्था, कृषि मूल्य संवर्धन, पशुधन उत्पादकता, जल संरक्षण और ग्रामीण सहकारिता को मज़बूत करने के क्षेत्र में बनास डेयरी द्वारा की गई व्यापक पहलों की प्रगति की समीक्षा करेगी। दिन के दौरान, श्री शाह सणादर में बनास डेयरी की विभिन्न सुविधाओं का दौरा करेंगे। वह आगथला में नवनिर्मित बायो–सीएनजी और उर्वरक संयंत्र का भी दौरा करेंगे,

यह पहल किसानों की आय को बढ़ावा देगी और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में भी योगदान देगी। श्री शाह आगथला में महिला दुग्ध उत्पादकों के साथ बातचीत भी करेंगे।

रैया में जर्म ट्रांसप्लांट लैब में बनास डेयरी की पशुधन पहलों की भी समीक्षा करेंगे और बाद में पालनपुर में बनास डेरी के ऑयल मिल, आटा और शहद संयंत्र का भी दौरा करेंगे।

इससे पहले अमित शाह ने कल गांधी नगर में कृषि, ग्रामीण तकनीक और मानवता को सशक्त बनाने से सम्बंधित अर्थ समिट 2025 का उद्घाटन किया और सहकार सारथी पहल के अंतर्गत 13 से अधिक नई सेवाओं और उत्पादों का भी शुभारंभ किया। इन नई पहलों में डिजी केसीसी, कैम्पेन सारथी, वैबसाइट सारथी, सहकारी शासन सूचकांक, विश्व का सबसे बड़ा अनाज भण्डारण एप्लीकेशन, शिक्षा सारथी प्रौद्योगिकी फोरम शामिल हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय ने सहकार टैक्सी सेवा शुरू की है जिसमें परीक्षण के स्तर पर 51 हजार से अधिक ड्राइवरों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देशय इसे देश की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कम्पनी बनाना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *