आदिवासी अंचलों में शिक्षा के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 15 नवम्बर 2025 को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर देशभर में 50 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास एवं 42 विद्यालयों का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
कोरिया जिले के सोनहत के घुघरा में बनेगा नया एकलव्य विद्यालय इस अवसर पर कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम घुघरा में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना का शिलान्यास किया जाएगा। यह विद्यालय क्षेत्र के आदिवासी विद्यार्थियों को आधुनिक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आवासीय सुविधा प्रदान करेगा।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिले में सभी तकनीकी व्यवस्थाएं और ऑनलाइन कनेक्टिविटी निर्बाध रूप से संचालित हों। जिला स्तरीय कार्यक्रम जनजाति गौरव दिवस शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, खरवत में आयोजित किया गया है।




इस अवसर पर सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक आमंत्रित रहेंगे। वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में निर्धारित स्थल पर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बन सकें।
जनजातीय गौरव पखवाड़े के अंतर्गत होगा आयोजन
राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 से 15 नवम्बर 2025 तक पूरे प्रदेश में जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प, लोकनृत्य, संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।प्रधानमंत्री 15 नवम्बर को वर्चुअल आधार पर करेंगे कोरिया ज़िले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास
आदिवासी शिक्षा सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की यह श्रृंखला आदिवासी अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीकी संसाधन और सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करेगी। यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा देगी बल्कि जनजातीय समाज के गौरव और आत्मनिर्भरता को भी सशक्त बनाएगी।
TAGS : EKLAVYA MODEL AVAASEEYA VIDYALAYA,PM MODI, VIRTUAL INAUGRATION,

