पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, आपस में भिड़े दोनों दलों के MLA, BJP ने कहा- TMC विधायक ने हम पर हमला कर कपड़े फाड़े ।

Spread the love

बीरभूम Birbhum Violence  सहित विभिन्न मामलों में पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में विरोधी दल के विधायकों की अनदेखी करने और सत्तारूढ़ दल टीएमसी और ममता बनर्जी की सरकार पर विधानसभा को नरजदांज करने के खिलाफ सोमवार की सुबह बंगाल बीजेपी के विधायकों (BJP MLA) ने विधासनभा में जमकर हंगामा मचाया. बीजेपी के विधायकों ने नारेबाजी की और उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. बीजेपी के विधायकों ने कागज के टुकड़े फाड़कर स्पीकर पर उड़ाया और बेल में उतरकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायकों की नारेबाजी के बाद टीएमसी के विधायक भी बेल में उतर गये और आपस में भिड़ गये. मंत्री फिरहाद हकीम ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वह भी आपस में उलझते दिखे. इसमें विधायक नरहरि महतो गिर गये. बीजेपी विधायक मनोज टिग्गा के कपड़े फाड़ फाड़ने और उन पर हमला करने का आरोप लगा है.

सोमवार की सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू  होने के बाद बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल विधानसभा सत्र की अनदेखी कर रहा है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्र की शुरुआत में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्र के बाहर सीट के गठन से लेकर मुआवजे की सभी घोषणाएं की हैं, लेकिन विधासनभा की कोई जानकारी नहीं दी गई.

आइये जानते है कौन-कौन से नेता हुए सस्पेंड

शुभेंदु अधिकारी,मनोज तिग्गा,शंकर घोष,दीपक बरमन,नरहरी महतो,सदन में संग्राम ,5 विधायक सस्पेंडविधानसभा में एमएलए सुरक्षित नहीं

अधिकारीयों ने बयान दिया हम कोर्ट जाएंगे..

बीरभूम नरसंहार मामले में पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में विरोधी दल BJP के विधायकों की अनदेखी करने और सत्तारूढ़ दल टीएमसी TMC और ममता बनर्जी की सरकार पर विधानसभा को नरजदांज करने के खिलाफ सोमवार की सुबह बंगाल बीजेपी के विधायकों (BJP MLA) ने विधासनभा में जमकर हंगामा मचाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *