प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार को) मन की बात कार्यक्रम के 87वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा,भारत ने निर्यात में बनाया कीर्तिमान,साथ ही फिटनेस और सेहत के अलावा, पानी बचाने का संदेश भी दिया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार को) मन की बात कार्यक्रम के 87वें संस्करण को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी भारत की ओर से किए जाने वाले निर्यात और अन्य अहम मुद्दों पर बात कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया. भारत ने पिछले हफ्ते 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये के एक्पोर्ट का टारगेट हासिल किया. ये अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है लेकिन ये अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा भारत के सामर्थ्य, भारत के Potential से जुड़ी बात है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय में भारत के Export का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. इसका एक मतलब ये है कि दुनियाभर में भारत में बनी चीजों की डिमांड बढ़ रही है, दूसरा मतलब ये है कि भारत की Supply Chain दिनों-दिन और मजबूत हो रही है और इसका एक बहुत बड़ा संदेश भी है.
उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से नए-नए Product विदेश जा रहे हैं. असम के हैलाकांडी के लेदर प्रोडक्ट हों या उस्मानाबाद के Handloom Product, बीजापुर की फल-सब्जियां हों या चंदौली का Black Rice, सबका Export बढ़ रहा है. अब, आपको लद्दाख की विश्व प्रसिद्द एप्रिकोट (Apricot) दुबई में भी मिलेगी और सउदी अरब में, तमिलनाडु से भेजे गए केले मिलेंगे. यानी अब आप दूसरे देशों में जाएंगे, तो Made in India Products पहले की तुलना में कहीं ज्यादा नजर आएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद को जरूर देखा होगा. 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे. मैंने भी बाबा शिवानंद को झुककर बार-बार प्रणाम किया. 126 साल की उम्र और बाबा शिवानंद की फिटनेस दोनों आज देश में चर्चा का विषय हैं. मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से चार गुना कम आयु से ज्यादा फिट हैं. वाकई बाबा शिवानंद का जीवन हम सभी को प्रेरित करने वाला है. मैं उनकी दीर्घायु की कामना करता हूं. उनमें योग के प्रति एक Passion है और वे बहुत हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं. हमें भी इसी सिध्धांत को अपनाना चाहिये.