हरदा एवं नर्मदापुर जिले के किसानों के लिए ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल में सिंचाई के लिए नहर का पानी छोड़ने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सैकड़ों किसानों के साथ तवा डेम के गेट खोलने के लिए हरदा रास्ते में टिमरनी के किसानों ने मंत्री का स्वागत किया
तवा टेम रवाना होने से पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को 2 साल पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मंत्री पटेल ने सभी को संकल्प दिलाया कि आने वाले दो वर्षों में प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे।
सर्किट हाउस में पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अमर शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया।
बुधवार को हरदा स्थित सर्किट हाउस में कृषि मंत्री कमल पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अमर शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज तवा बांध पर डेम के गेट खोले जाएंगे। जलसंसाधन और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ वे खुद गेट खोलकर नहरों में पानी छोड़ने की शुरुआत करेंगे।
किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए नहरों का पानी पहुंचे, यह एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। तवा महोत्सव के अंतर्गत तवा बांध पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में किसान सम्मिलित होंगे। इस आयोजन में दोनों जिलों के किसान और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।1 लाख हेक्टेयर में होगी सिंचाई हरदा और नर्मदापुरम जिले के 1 लाख हेक्टेयर रकबे में मूंग फसल की सिंचाई होगी। अनुमान है कि समय पर पानी मिलने से दोनों जिलो में करीब 4 हजार करोड़ रुपए की मूंग की पैदावार होने की संभावना है। इससे क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।