Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल को सदर बाजार स्थित नहाटा मार्केट में आयोजित होने वाली होली मिलन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया। मुलाकात करने वालों मे रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरख मालू और डायरेक्टर श्री प्रमित नियोगी शमिल थे।