फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन, 5 दिन पहले लिखा था ‘परदे के पीछे’ कॉलम का आखिरी लेख

Spread the love

Indore ।Film critic Jayaprakash Chouksey passes away : जाने-माने फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का आज निधन हो गया। बीते कुछ वक्त से वह बहुत ज्यादा बीमार चल रहे थे।

जय प्रकाश चौकसे की उम्र 83 साल थी। आज बुधवार सुबह 8:15 बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली। जय प्रकाश चौकसे के आखिरी लेख की हेडलाइन कुछ इस प्रकार थी- प्रिय पाठको… यह विदा है, अलविदा नहीं, कभी विचार की बिजली कौंधी तो फिर रूबरू हो सकता हूं, लेकिन संभावनाएं शून्य हैं’। आज निधन की खबर मिलते ही उनके चाहने वाले काफी दुखी हैं। सोशल मीडिया पर जय प्रकाश चौकसे को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने लिखा

– अद्भुत लेखन प्रतिभा के धनी, हिंदी फिल्म जगत पर लगभग तीन दशक तक लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश चौकसे जी के निधन की खबर दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपनी रचनाओं से आप सदैव हमारे बीच बने रहेंगे। ।।ॐ शांति।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *