Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि कल है, यहां जानिए व्रत विधि, उपवास के नियम, पूजा विधि समेत

Spread the love

Maha Shivratri 2022: हिंदू पंचांग के मुताबिक फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर हर साल महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। हालांकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार हर साल तारीख बदलती रहती है क्योंकि ये त्योहार पारंपरिक हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होते हैं। इस साल Maha Shivratri पर्व 1 मार्च को मनाया जाएगा। व्रत का पालन करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप पूरी तरह से स्वस्थ है या नहीं क्योंकि तबीयत खराब रहने की स्थिति में व्रत करना स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी डाल सकता है। यदि आप ठीक महसूस कर रहें हैं तो ब्रह्म मुहूर्त के दौरान जल्दी उठें और उसके बाद नहा धोकर साफ कपड़े पहनें। कुछ देर ध्यान करने के बाद यह संकल्प लें कि आप पूरे दिन ईमानदारी से व्रत का पालन करेंगे। साथ ही व्रत का पालन करते हुए ब्रह्मचर्य बनाए रखें।

फूल-पत्ते चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं

भगवान शिव को धतूरा अत्यंत प्रिय है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा धतूरे के फल और फूलों के बिना अधूरी है। मान्यता है कि भगवान शिव पर धतूरे का फल और फूल चढ़ाने से मनुष्य को दुखों से छुटकारा मिलता है। शिव पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि जो दंपत्ति संतान प्राप्ति की मनोकामना रखते हैं यदि वह धतूरे का फूल या फल चढ़ाए तो उनकी मनोकामना जल्द पूरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *