UP Election 5th Phase Voting: शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ यूपी में पांचवें चरण का मतदान

Spread the love
Up।election 5th phase

UP Election 5th Phase Voting: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के पांचवें चरण (Fifth Phase) में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए वोटिंग हुई. शाम 6 बजे तक करीब 54.09 फीसदी वोटिंग हुई है.

पांचवें चरण के चुनाव पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान के दौरान कुल 377 मामले आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के दर्ज किए गए, जिन पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है. वहीं शाम 6 बजे तक चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं. इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता हैं. प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी (सपा) के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आयी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *