छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आने लगी है।पिछले 24 घंटे में 1292 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4180 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
अब प्रदेश में पॉजिटिव दर 3.62 प्रतिशत हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है…
रायपुर। 157
दुर्ग 132
राजनांदगांव 73
बालोद 38
बेमेतरा 33
कबीरधाम 69
धमतरी। 73
बलौदाबाजार 24
महासमुंद 23
गरियाबंद 17
बिलासपुर 63
रायगढ़ 39
कोरबा 39
जांजगीर। 16
मुंगेली। 83
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 16
सरगुजा – 25
कोरिया 27
सूरजपुर 92
बलरामपुर 43
जशपुर 08
बस्तर 30
कोंडागांव 16
दंतेवाड़ा 13
सुकमा 04
कांकेर 46