गरीबों को बल यूवाओं को कल
PM modi ने अपने भाषण की शुरुआत में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, की तरीफो के पुल बांधे, PM ने कहा CORONA का ये कालखंड पूरी दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है
लेकिन हम आगे जो दुनियां देखने वाले है वहा से बहुत सारे बदलाव की संभावना हैं ।नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अपने वर्चुअल संवाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को बजट 2022 का बारीकियां समझाईं. ये वर्चुअल मीट ‘आत्म निर्भर भारत’ कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे आयोजित की गई. पीएम ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा साथ ही यह भी कहा की, इस बजट से देश की तस्वीर बदलेगी, इसे देश के भविष्य को गढ़ने वाला बजट बताया . इस बजट का उद्देश्य भी गरीब, युवाओं और मिडिल क्लास को मूलभूत जीवन और आय के स्थायी साधनों से जोड़ने पर जोर देने से है.
.दुनियां ने ,भारत को देखने का नज़रिया बदला है
.ये नए अवसरों का समय है
.नए संकल्पों की सिद्धि का समय है
आत्मनिर्भय की नीव पर एक आधुनिक भारत का निमार्ण हो आज भारत की अर्थव्वस्था 2 लाख 30 हजार करोड़ के आसपास की है, वर्ष 2013_14 में भारत का एक्सपोर्ट 2लाख 85 हजार करोड़ के आस पास होता था, आज भारत का एक्सपोर्ट 4 लाख 70 हजार करोड़ के आसपास पहुंचा है
ये बजट मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने वाला है
- आज देश में 9 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचने लगा है
- इस साल 4 करोड़ों लोगों को नल से जल दिया जाएगा, इसके लिए 60 हजार करोड़ खर्चा किए जाएंगे,
- केन बेतवा योजना पर 44 हजार करोड़ का चर्च
- नदियों को लिंक करने के लिए हजारों करोड़ आबंटन किया गया है ।
गरीबों के लिया पक्का मकान मुहैया किया जायेगा गरीबों के मकान के लिया 50 हजार से करोड़ से अधिक का खर्चा करेगी हमारी सरकार, हमारी सरकार ने 7 साल में 3 करोड़ घर दिए अब गरीबों के पास अपना घर है PM ने कहा हम ने महिलाओं को घर की मालकिन बनाया है
पीएम मोदी.. बजट की कुछ महत्पूर्ण बिंदुओं का भी जिक्र किया
- सीमावर्ती गांवों का विकास
- सीमावर्ती गांवों में NCC का केंद्र शुरू करेगे
- पर्वत माला परियोजना को चालू की जाएगी
READ MORE https://twitter.com/narendramodi/status/1488749421219446784