राजधानी में राजतिलक की रणनीति का आगाज़…

Raman Singh
Spread the love

रायपुर: राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ और सभी जिलाध्यक्षों की बैठक हुई । बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और माइक्रो डोनेशन जैसे अनेक विषय पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने यह बैठक ली है।

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कहा की, प्रधानमंत्री जी के पिछले तीन साल में वित्तीय प्रबंधन की वजह से आर्थिक मजबूती जो प्रदान हुई है । उस पर चर्चा हुई. साथ ही 1 फरवरी को बजट आएगा और 2 फरवरी को देश के लिए और कार्यकर्ताओं के लिए प्रधानमंत्री का संबोधन रहेगा। जिसमें वित्तीय प्रबंधन के संबंध में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक उनका मार्गदर्शन मिलेगा. माइक्रो डोनेशन करने के लिए व्यापक रूप से महाअभियान चलाया जाएगा. इस लीए कार्यकर्ता 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक डोनेशन कर सकते है

सरकार पर बरसे रमन

कर्मचारियों के सवाल पर रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तोहफा तो मानता हूं लेकिन जो सबसे बड़ी कमी है. वह डीए में 14 फीसद का गैप होना है. जो काफी गलत है.

Bjp का बड़ा अभियान जल्द शुरू होगा

रमन सिंह ने कहा कि डेढ़ साल चुनाव को बचे हैं. ऐसे में एक बड़ा अभियान हम जल्द शुरू करने वाले हैं. किसानों के मुद्दे को लेकर किसान मोर्चा से हमारी बात हुई है । बूथ स्तर में जो खाद के रेट बढ़े हुए हैं. खाद की अनुपलब्धता है और धान खरीदी की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाए जाने की मांग है. इसे लेकर प्रत्येक बूथ और सोसाइटी स्तर में भाजपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। चुनावी सरगर्मियों के मद्देनज़र दोनों पार्टियों के बीच ज़बानी जंग छिड चुकी है अब देखना यह है की, ऊंट आखिर किस करवट बैठेगा यह तो वक़्त तय करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *