यूवाओं के लिए डिजिटल चुनौती हुई अब और आसान शामिल हो जाइये इस “डिजिटल – स्किल वर्कशॉप में…

Spread the love


तवक्कल ग्रुप की तरफ से 26 अगस्त, मंगलवार 2025 को सेमिनार – सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे तक “डिजिटल – स्किल वर्कशॉप (वूमेंस एंपावरमेंट & डेवलपमेंट) और यूथ एंटरप्रेन्योरशिप (बिजनेस मीट) व जॉब फेयर ( रोज़गार मेला)” अल फलाह टावर, बैरन बाज़ार,रायपुर में आयोजित किया जा रहा हैं।

ये सेमिनार सभी लड़के/लड़की और औरतों व आदमीयों के लिए स्पेशल रखा गया हैं। जो घर से रहकर ऑनलाइन काम करना चाहते है और बिजनेस गाइडेंस व स्टार्टअप करना चाहते हैं।

इन वर्कशॉप में तवक्कल ग्रुप के फाउंडर मो. इमरान अज़ीज़ व भिलाई – रायपुर के कुछ स्पीकर्स उपस्थित होकर लोगों को बेसिक से एडवांस लेवल तक सेमिनार के विषयों से मुतल्लिक बात रखेंगे।

ये सेमिनार सभी लड़के/लड़की और औरतों व आदमीयों के लिए स्पेशल रखा गया हैं।
जो घर से रहकर ऑनलाइन काम करना चाहते है और बिजनेस गाइडेंस व स्टार्टअप करना चाहते हैं।

रायपुर के कुछ अनुभवी स्पीकर्स जिन्हें इस फ़ील्ड में महारत हासिल है वो सभी व्यक्ति इस विशेष सेमिनार में शामिल होकर लोगों को बेसिक से एडवांस लेवल तक सेमिनार के विषयों से मुतल्लिक बात रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *