बलौदाबाजार: जिले के लच्छनपुर गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसने पर कार्रवाई हुई है. यहां मिड-डे मिल (मध्याह्न भोजन) के दौरान बच्चों को ऐसा खाना परोसा गया, जिसे एक आवारा कुत्ता पहले ही चाट चुका था. फिलहाल, जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह को मिड-डे मिल के संचालन से अस्थायी रूप से अलग किया गया है. क्या है पूरा मामला जानिए: दरअसल, घटना की 28 जुलाई की बताई जा रही है. जब मिडिल स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसा जा रहा था, तभी एक आवारा कुत्ता किचन के पास रखी सब्जी को चाट गया. कुछ बच्चों ने यह देखकर शिक्षकों को बताया.


पैरेंट्स को पता चलने के बाद हुआ बवाल: स्कूल से घर लौटे बच्चों ने पूरी घटना परिजनों को बताई. ग्रामीणों और पालकों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों और शाला विकास समिति के अध्यक्ष झालेंद्र साहू से शिकायत की. साथ ही मामला विधायक तक भी पहुंचा. विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
मीडिया में मामला आने के बाद कार्रवाई: घटना की जानकारी प्रमुखता से उजागर की गई खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आया. विकास खंड शिक्षा अधिकारी, पलारी ने इस मामले में जांच का आदेश दिया. 2 अगस्त को गठित प्रारंभिक जांच दल ने जब मौके पर पहुंचकर पड़ताल की, तो शिकायतों की पुष्टि हुई.

इस लापरवाही से 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का टीका भी लगा: ग्रामीणों के कहने और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 78 बच्चों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन भी लगाया गया है.
क्या मामला दबाया जा रहा था: देर से लापरवाही उजागर होने पर इस मामले को दबाने का सवाल भी उठ रहा है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत और स्कूल समिति की शिकायत पहले ही जिला अधिकारियों तक पहुंच गई थी, लेकिन न तो कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया और न ही मीडिया को जानकारी दी गई. जब खबर अन्य मीडिया संस्था के माध्यम से बाहर आई, तब जाकर कार्रवाई की गई.