अकोला की VJ Crop Sciences Pvt. Ltd. पर जिला भरारी पथक ने छापा मारकर एक्सपायरी कीटनाशकों को नई बोतलों में भरते रंगेहाथ पकड़ा. ₹21.95 लाख का स्टॉक जब्त कर बिक्री पर रोक लगाई गई है. साथ ही 8 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. कीटनाशक अधिनियम के उल्लंघन पर कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

