‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ को भारत में भी भर-भरकर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन भारत से 9 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 13 करोड़ छाप लिए. इसी के साथ ही टोटल नेट कलेक्शन 22 करोड़ के पार पहुंच चुका है. खास बात यह है कि इस फिल्म ने ‘मेट्रो इन दिनों’ का पूरा-पूरा खेल बिगाड़कर रख दिया है.

दरअसल इस सीरीज की पहली फिल्म साल 1993, जून में आई थी, जिसका नाम था- ‘जुरासिक पार्क’. अब नई फिल्म आ गई है. इस फिल्म का बजट 180 मिलियन डॉलर बताया गया है, यानी 1540 करोड़ रुपये.

इस फिल्म का डायरेक्शन गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स ने किया है. जबकि, माहेरशाला अली और स्कारलेट जोहानसन जैसे एक्टर्स पिक्चर में काम कर रहे हैं. दरअसल कुछ जगहों पर यह फिल्म 2 जुलाई को रिलीज हुई थी. जबकि, भारत में दो दिन पहले ही रिलीज की गई थी. 3 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर से 312 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है, जो होगा 2600 करोड़. हालांकि, 5 जुलाई की कमाई का हर किसी को इंतजार है.