इस ऐप की मदद से सात दिनों के लिए फ्री दूध मंगाइए…

Free Milk
Spread the love

जब कभी सम्पूर्ण भोजन की बात हो तो सबसे पहले ख्याल आता है दूध का,और बात जब
वामा फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की हो तो कहना ही क्या,
वामा फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने न्यू कस्टमर्स के लिए बेजोड़ मिल्क ऑफर निकाला है. अगर आप इस मिल्क कंपनी का ऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपको गैया’ दूध नि:शुल्क मिल सकता है


दूध में विटामिन ए, बी,1 बी 2 विटामिन डी,पोटेशियम मैग्निशियम आदि बहोत से ज़रूरी तत्व होते हैं

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के कंपनी के मुताबिक दूध के व्यवसाय में यह अब तक का सबसे अच्छा आफर माना जा रहा है. इस ऐप के माध्यम से घर बैठे मुक्त में गाया’ दूध मिल सकता है. बताया जा रहा है कि कोरोना कॉल देखते हुए लोग घर में सुरक्षित रहें और घर में बैठकर इस ऐप के माध्यम से अपने घर तक गाया प्रोडक्ट का ऑर्डर कर सकते हैं साथ ही इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको (मिल्क ऑफर) सात दिन के लिए मुफ्त में गैया’ दूध दिया जाएगा, आज़माने में हर्ज़ क्या है

वामा डेयरी के गाया’ दूध को पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई किया जाएगा. दरअसल वामा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड ने महासमुंद के तुमगांव में अत्याधुनिक डेयरी प्लांट लगाया है, जहां से दूध को प्रोसेसिंग कर गाया दूध के नाम से लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है. इस प्लांट की क्षमता 50 हजार लीटर है, जिसे 1 लाख लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. बताया जाता है कि वामा फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के इस दमदार आफर के बाद अन्य कंपनियों के दूध प्राडक्ट की बिक्री बेहद कम हुई है. वामा कंपनी का एप्प डाउनलोड करने के बाद सात दिन तक मुफ्त में दूध दिया जा रहा है
हालांकि इसके लिए कुछ नियम शर्तें भी जोड़ी गई है जिसे जानने के लिए वामा डेरी के साइड पर जाकर सारी जानकारी हासिल करे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *