पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इंडिया (पीआरएसआई) के तीन दिवसीय जनसंपर्क महाकुंभ का शुभारंभ 20 दिसंबर से रायपुर में होने जा रहा है। इस बार रायपुर,वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन में 46वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन की मेजबानी करेगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस का आयोजन सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक जी के नेतृत्व में होने जा रहा है। पीआरएसआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) एस पी सिंह ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन का थीम “राष्ट्रीय मूल्य : अंतर्राष्ट्रीय दक्षता – जनसंपर्क की भूमिका” है।
इस जनसंपर्क महाकुंभ में देश भर से लगभग दो सौ से अधिक जनसंपर्क, मीडिया प्रोफेशनल्स, इंड्रस्ट्रीज, सरकारी व गैर-सरकारी उपक्रमों के लोगों की भागीदारी होगी और जनसंपर्क के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 25 से अधिक विषय विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों के वक्ता होंगे।तीन दिवसीय सम्मेलन राष्ट्रीय और वैश्विक महत्व के विषयों पर केंद्रित होगा, जिसमें आत्मनिर्भर भारत, उभरता हुआ भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कौशल विकास, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, भारतीय संस्कृति, पीआर नैतिकता, मीडिया, संचार रणनीति और संगठनात्मक प्रतिष्ठा शामिल हैं।
पीआरएसआई ने 2023 में दिल्ली में 45वें राष्ट्रीय पीआर सम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय पीआर महोत्सव की मेजबानी की। विभिन्न राज्यों में पीआरएसआई के 25 चैप्टर्स सक्रिय हैं, जिनमें 500 से अधिक सदस्यों का सक्षम नेटवर्क है। इसमें बहुराष्ट्रीय निगमों, सरकारी संगठनों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, शिक्षाविदों और पीआर सलाहकारों के पीआर प्रोफेशनल्स शामिल हैं।