पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री देवेन्द्र फडणवीस जी को बधाई। राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री एकनाथ शिंदे जी और श्री अजित पवार जी को बधाई। यह टीम अनुभव और गतिशीलता का मिश्रण है, और इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ही महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है।
यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मैं महाराष्ट्र में विकास को आगे बढ़ाने में केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं।
महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने आम आदमी की तरह काम किया, आगे भी करता रहूंगा। एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, उपमुख्यमंत्री के तौर पर मैं आम आदमी के लिए समर्पित व्यक्ति की तरह काम करूंगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हर संभव सहयोग दूंगा।