रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए राष्ट्रपति लूला का आभार।
ब्राजील में भारतीय मूल के लोगों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां पहुंचने पर मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया। ब्राजील में उनके स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने पीएम मोदी से कहा कि उन्होंने अपने जी20 में बहुत सी चीजें करने की कोशिश की है जो भारत में जी20 से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि ब्राजील शिखर सम्मेलन के आयोजन में दक्षता के उस स्तर तक पहुंचना चाहता है जो भारत ने पिछले साल दिखाया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ’ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं और जी-20 को इसे दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत संतोष की बात है कि हमने एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) को प्राथमिकता दी। हमने समावेशी विकास, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और युवा शक्ति पर ध्यान केंद्रित किया। और ‘ग्लोबल साउथ’ की आशाओं और आकांक्षाओं को पंख दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट है कि एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य (विषय)इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले साल था।