विस्तारा ने ख़ुद को मिटा कर विस्तार किया एयर इंडिया का..

Spread the love

4th पिल्लर्स डेस्क की स्पेशल रिपोर्ट

11 और 12 नवम्बर की मध्य रात्रि को भारत के एविएशन सेक्टर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा गया जो गवाह बना विस्तारा और एअर इंडिया के विलय का …विस्तारा अब अतीत का केवल एक नाम भर है…इस विलय के साथ ही विस्तारा के क़रीब 6 हज़ार 5 सौ कर्मी , छोटे-बड़े 70 हवाई जहाज़ों का फ़्लीट , रोज़ाना 32 घरेलु उड़ानों और 12 अंतरार्ष्ट्रीय उड़ानों दौर 11 और 12 नवम्बर की मध्य रात्रि को विस्तारा के लिए हमेशा के लिया थम गया जब विस्तारा ने हाथ थाम लिया एअर इंडिया का .

विस्तारा की नींव सन 2013 में टाटा संस और सिंगापुर एअर लाइन्स के संयुक्त उपक्रम के रूप में राखी गई थी और अस्तित्व में आने के बाद 5 जनवरी 2015 में इसकी पहली घरेलु उड़ान ने दिल्ली से मुम्बई के लिए परवाज़ भरी थी .

विलय से पूर्व इसके हवाई जहाज़ रोज़ान 3 सौ 50 स्थानों के लिए 45 हज़ार यात्रियों को लेकर उड़ान भरते थे . विस्तारा के एअर इंडिया में विलय हो जाने के बाद यात्रियों को होने वाली परेशानियों के हल के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है….अनेक यात्री जिन्होंने अग्रिम बुकिंग करवाई है उनके लिए

12 नवम्बर के बाद के कुछ दिनों तक जारी होने वाले बोर्डिंग पास पर एआई-2 लिखा होगा और 12 नवम्बर से विलय के बाद की सारी उड़ानें एअर इंडिया के तहत ही टेकऑफ़ और लैंड करेंगी, 12 नवम्बर से विस्तारा के यात्री एअर इंडिया के डेस्क पर अपने टिकट अपडेट करा सकेंगे .

भारत के 50 वें मुख्य न्यायधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए न्याय मूर्ति डी.वाय.चंद्रचूड़ भारत के 50 वें मुख्य न्यायधीश के रूप में रविवार को सेवानिवृत्त हो गए उन्होंने कहा कि, न्याय पालिका का आकलन उसके द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ दिए गए फैसलों के आधार पर नहीं किया जा सकता…उन्होंने बताया कि उनके दिन की शुरुआत सुबह साढ़े तीन बजे से होती है ..सुबह उठाकर वो प्रार्थना और ध्यान करते हैं और सुबह 6 बजे तक अपनी मेज़ पर होते हैं..

मुख्य न्यायधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए न्याय मूर्ति डी.वाय.चंद्रचूड़न्याय ने कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद वो अपनी पसंद की वो सभी चीज़ें करना चाहते हैं जो वो विगत 10 सालों से नहीं कर पाए

इसके साथ ही वो युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करना चाहते हैं …न्याय मूर्ति संजीव खन्ना, 12 नवम्बर को भारत के इक्यावनवें मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ लेंगे और उनका कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *