11 और 12 नवम्बर की मध्य रात्रि को भारत के एविएशन सेक्टर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा गया जो गवाह बना विस्तारा और एअर इंडिया के विलय का …विस्तारा अब अतीत का केवल एक नाम भर है…इस विलय के साथ ही विस्तारा के क़रीब 6 हज़ार 5 सौ कर्मी , छोटे-बड़े 70 हवाई जहाज़ों का फ़्लीट , रोज़ाना 32 घरेलु उड़ानों और 12 अंतरार्ष्ट्रीय उड़ानों दौर 11 और 12 नवम्बर की मध्य रात्रि को विस्तारा के लिए हमेशा के लिया थम गया जब विस्तारा ने हाथ थाम लिया एअर इंडिया का .
विलय से पूर्व इसके हवाई जहाज़ रोज़ान 3 सौ 50 स्थानों के लिए 45 हज़ार यात्रियों को लेकर उड़ान भरते थे . विस्तारा के एअर इंडिया में विलय हो जाने के बाद यात्रियों को होने वाली परेशानियों के हल के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है….अनेक यात्री जिन्होंने अग्रिम बुकिंग करवाई है उनके लिए
भारत के 50 वें मुख्य न्यायधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए न्याय मूर्ति डी.वाय.चंद्रचूड़ भारत के 50 वें मुख्य न्यायधीश के रूप में रविवार को सेवानिवृत्त हो गए उन्होंने कहा कि, न्याय पालिका का आकलन उसके द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ दिए गए फैसलों के आधार पर नहीं किया जा सकता…उन्होंने बताया कि उनके दिन की शुरुआत सुबह साढ़े तीन बजे से होती है ..सुबह उठाकर वो प्रार्थना और ध्यान करते हैं और सुबह 6 बजे तक अपनी मेज़ पर होते हैं..
इसके साथ ही वो युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करना चाहते हैं …न्याय मूर्ति संजीव खन्ना, 12 नवम्बर को भारत के इक्यावनवें मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ लेंगे और उनका कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा .