प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित किया. बोकारो में पीएम मोदी की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है- रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा-NDA का यहां एक ही मंत्र है. हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इसमें लाडली बहन योजना के जरिए महिलाओं को मिलने वाली राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने और युवाओं को 2.5 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया. इसके साथ ही बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्ण विकास, किसानों के लिए भावांतर योजना, कर्जमाफी, स्किल सेंटर्स जैसे वादे भी घोषणापत्र में किए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उस कांग्रेस का साथ दे रहे हैं जिसके नेताओं ने बालासाहेब ठाकरे और वीर सावरकर का अपमान किया है।कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ओडिशा के कटक में तीन पुलिस थानों ने 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया जिससे कथित तौर पर कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया।श्रीनगर के बाहरी इलाके में जबरवान वन क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में दो-तीन आतंकवादियों के घिरे होने की संभावना है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस समारोह पर जशपुर में पदयात्रा करेंगे. 13 नवंबर को होने जा रहे इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ-साथ राज्य के अन्य मंत्री भी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में आदिवासी विरासत को याद करने, समावेशिता को बढ़ावा देने और आदिवासी समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 10,000 से अधिक माई भारत यूथ वालंटियर्स भाग लेंगे.
रायपुर दक्षिण के उपचुनाव से पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 सालों में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने 5000 करोड़ से ज्यादा के काम करवाए हैं. दक्षिण विधानसभा के क्षेत्र में हर बस्ती में सड़क, पीने के पानी, बिजली की बुनियादी व्यवस्थाएं हैं. किसी को समस्या नहीं है. उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने गौशाला में गौ पूजन किया और उनकी सेवा कर उन्हें अपने हाथों से हरा चारा खिलाकर गौ सेवा एवं गौ रक्षा का संदेश दिया. प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने इस मौके पर कहा कि मौ माता हमारी संस्कृति की आत्मा है. गौ माता हमारी श्रद्धा ही नहीं बल्कि हमारे पारंपरिक समृद्धि का मजबूत आधार भी है.