राजधानी दिल्ली के आउटर इलाके नागलोई में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 14 साल का बच्चा खुले नाले में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे का शव नाले से निकाला गया.