पूरे देश में दिवाली को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, अयोध्या की दिवाली इस साल की कई मायनों में खास होने वाली है। पिछले सात सालों से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित रिकॉर्ड दीपोत्सव की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। इस बीच एक बार और अयोध्या रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।
रामनगरी अयोध्या में दीवाली के मौके पर बुधवार को दीपोत्सव में 25,00,000 से ज्यादा दीयों की जगमग ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. गंगा के घाट पर दीपों और LED लाइट्स की चमक गजब का नजारा दिखाई दिया. श्रीराम की कथा को लेज़र शो और ड्रोन के जरिए दर्शाया जा रहा है. साथ ही आसमान में थमने का नाम न लेने वाली आतिशबाजी भी देखी गई.
इस दौरान सरयू किनारे लेजर शो के अलावा जमकर आतिशबाजी भी हुई। अब जब राम मंदिर का निर्माण हो गया है, ऐसे में प्रदेश सरकार इस दिवाली को यादगार बनाने में लगी हुई है। इस साल सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीए जलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 28,000 लोग पिछले कई दिनों से दीपों को घाटों पर सजाने में लगे हुए हैं।
एक घाट पर तो स्वस्तिक बनाने के लिए 88,000 दीपों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा राम मंदिर को भी भव्य रुप में सजाने की तैयारी की गई है। जानकारी के अनुसार, राम मंदिर को 51,000 दीपों से सजाया जाएगा। इस सब के अलावा पशुपालनविभाग ने 1,50,000 गौ दीप जलाने की भी तैयारी की है।