एअर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. फ्लाइट्स में बम की धमकी होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया.फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मंगलवार को एअर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां भी मिली हैं. फ्लाइट्स में बम की धमकी होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
फ्लाइट्स में बम की सूचना मिलने के बाद सभी की इमरजेंसी लैंडिंग जांच में सभी धमकियों को फर्जी पाए जाने पर फ्लाइट्स को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया. हाल के हफ्तों में देश भर में वाणिज्यिक एयरलाइनों और कई प्रतिष्ठानों को बम की झूठी धमकियां मिलीं थीं.