रायपुर दिनांक 2 अक्टूबर 2024: महात्मा गांधी जी के जन्म जयंती पर छत्तीसगढ़ के 18 जिलों के 93 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई, जहां 75 वर्षीय बुजुर्गों का सम्मान करते हुए चर्चा प्रारंभ किया गया।
आज के कार्यक्रम का उद्देश्य, “सबकी योजना, सबका विकास” थीम के साथ जन योजना अभियान (PPC) 2024-25 के तहत देश के चयनित 750 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपादित करना था। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के चिन्हांकित 93 ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ नागरिकों ने देश के विकास और स्थानीय शासन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। प्रतिभागियों ने सामुदायिक चर्चाओं में भाग लिया, जिसमें स्थायी विकास और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंचायत विकास योजना पर चर्चा की गई।
आज के विशेष ग्राम सभा में वृक्षारोपण अभियानों, स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियानों, और एक साफ और स्वस्थ भविष्य के लिए नागरिकों द्वारा संकल्प भी लिए गए। उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्री विजय शर्मा ने जिला कबीरधाम के मड़मड़ा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की चर्चा सुनी तथा शासन की विभिन्न योजनाओं तथा उनकी पात्रतावों से अवगत कराया। उनके साथ TRI के एसोसिएट डायरेक्टर श्रीश कल्याणी, सलाहकार राजीव कुमार त्रिपाठी, अंकित पटेल, तहसीलदार कवर्धा तथा ग्रामवासी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कवर्धा को नवीन स्वीकृत प्रधामंत्री आवास योजना- ग्रामीण के हितग्राहियों की सूची को सूचना पटल पर अंकित कराने के निर्देश दिए।