गणतंत्र दिवस की परेड से पहले राष्ट्रपति मैक्रों का भारतीयों के लिए अहम एलान

Spread the love

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने से पहले एक अहम ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि साल 2030 तक पेरिस में 30,000 भारतीय छात्र शिक्षा के लिए आएंगे

उन्होंने एक्स पर ये एलान किया. उन्होंने लिखा- “ये एक महत्वकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन हम इसे पूरा करेंगे.” मैंक्रों ने ये भी बताया कि इसके लिए फ़्रांस सरकार क्या-क्या करेगी. उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए बताया- “हम फ्रांस सिखाने के लिए फ़्रेंचाइज़ीज़ का एक नेटवर्क विकसित करेंगे.जिसमें फ़्रांस सीखने के लिए नए सेंटर होंगे. हम इंटरनेशनल क्लास बनाएंगे ताकि जो लोग फ्रेंच नहीं भी बोल सकते हैं वो भी फ्रांस की यूनिवर्सिटी में पढ़ सकेंगे.” “ इसके साथ ही जिन लोगों ने पहले फ़्रांस में पढ़ाई की है उनके लिए हम वीज़ा में मदद करेंगे.”राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अब से थोड़ी देर में वो गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *