ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

ओ.पी. जिंदल
Spread the love

पुरे भारत वर्ष में बड़ी ही सादगी और सौहार्द के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस,मनाया गया

ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ में 73 वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने ध्वजारोहण किया और वहां मौजूद सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाकर देश और देश के शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। डॉ आर. डी. पाटीदार ने सुरक्षा कर्मियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी भी ली और उपस्थित प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

डॉ पाटीदार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और इस प्रकार हमारा देश संसदीय रूप के साथ लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में सामने आया और सभी भारतीयों के लिए यह गर्व का दिन है। डॉ पाटीदार ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सभी को विश्वविद्यालय की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न ढांचागत विकास परियोजनाओं के बारे में अवगत करवाया और विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किये जाने वाले नये कार्यक्रमों की जानकारी भी दिया; तथा ओपीजेयू के विकास के लिए सतत मार्गदर्शन एवं हर प्रकार के सहयोग के लिए जेएसपीएल के अध्यक्ष श्री नवीन जिंदल जी और विश्वविद्यालय की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल जी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। डॉ पाटीदार ने आशा व्यक्त किया की सभी के सहयोग से गत वर्ष की भाँती इस वर्ष भी ओपी जिंदल विश्वविद्यालय अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा। युवाओं को सम्बोधित करते हुए डॉ पाटीदार ने कहा की भारत में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग हैं। भारत युवाओं का देश है और इन्हे आगे आकर राष्ट्र के निर्माण और समाज के सम्पूर्ण उत्थान में भूमिका निभानी चाहिए।देश के युवाओं का यह कर्तव्य बनता है कि राष्ट्र को अपनी उर्जा से प्रगति की राह पर ले जाए और भारत को विकसित देश बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम का समापन सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अनुराग विजवर्गीय एवं सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

डॉ आर. डी. पाटीदार, कुलपति, ओपीजेयू

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के समापन के पश्चात विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और साथ ही साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बीच एक सौहार्द क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

डॉ आर. डी. पाटीदार, कुलपति, ओपीजेयूने देश को संबोधित करते हुए कहा की,

भारत में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग हैं। भारत युवाओं का देश है और इन्हे आगे आकर राष्ट्र के निर्माण और समाज के सम्पूर्ण उत्थान में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *