रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है और पंचांग अनुसार ये पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो रही है जिसकी समाप्ति 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगी। 30 अगस्त को दिन के समय भद्रा रहने वाली है जिस वजह से इस दिन रात 9 बजकर 1 मिनट तक राखी बांधने का कोई मुहूर्त नहीं रहेगा। वहीं 31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर ही खत्म हो जा रही है। तो जानिए ऐसे में राखी बांधने की सही डेट और मुहूर्त किस दिन रहेगा।
30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 1 मिनट से शुरू होगा। ध्यान रखें कि इस समय से पहले भाई को राखी नहीं बांधनी है क्योंकि रात 9 बजकर 1 मिनट से पहले तक भद्रा का साया रहेगा।
इस साल राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को ही रहेगा। इस दिन बहनें भाईयों को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक राखी बांध सकेंगी।