- लोक निर्माण विभाग करेगा सड़क निर्माण
सरकार 10 किलोमीटर से कम लंबाई की सड़कों के निर्माण के लिए नई योजना भी तैयार की जा रही है। इन्हें भी लोक निर्माण विभाग ही बनाएगा
बीजेपी के विधायकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें प्राथमिकता के आधार पर बनाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले विधायकों से 15-15 करोड़ रुपये तक के कामों के जो प्रस्ताव मांगे थे, उसमें भी अधिकांश ने सड़क निर्माण के कार्य को ही प्राथमिकता दी थी। इसके आधार पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जगह सरकार ने लोक निर्माण विभाग के बजट में एक हजार 985 करोड़ रुपये का प्रविधान कर दिया है।
अभी तक दस किलोमीटर से कम लंबाई की सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाता आया है लेकिन इस बार व्यवस्था में परिवर्तन किया है। विभागीय मंत्री गोपाल भार्गव ने पिछले सप्ताह अधिकारियों के साथ बैठक में ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
मंडी बोर्ड देता था 400 करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए 2018 तक मंडी बोर्ड लगभग चार सौ करोड़ रुपये सालाना देता था। कमल नाथ सरकार ने यह व्यवस्था बंद कर दी थी। तब से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दायरे में न आने वाले सड़कें नहीं बन पा रही थीं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ बैठक करके नई योजना तैयार करें।
इन क्षेत्रों में बिछेगा सड़को का जाल
भोपाल जिला– नजीराबाद से नीमखेडी भकवाह, सुनगा से कढैया ब्राह्मण जोड़, झिरनिया से मीठी छापरी, गंगा पिपलिया से बरखेडा हासन जोड़, मेगरा कलां से सेमरी-1, सेमरी- 2 डुगरिया बरखेड़ा याकूब नरेला दामोदर, छोटी अमरपुर से अंकिया, रातीबड़ से पुराना मंदिर बरखेड़ी बाज्याफ्त, मुडराखुर्द से सेमराखेड़ी होते हुए अनरतपुरा, बरखेड़ा नाथू से वीएनएस कालेज, कजलास से ईटखेड़ी, बरखेड़ी से मेंडोरी सहित अन्य ।
Indore– सांवेर गवला, टिगरिया बादशाह लिम्बोदागारी पालिया पतुरिया बड़ोदियाखान, रिंगनोदिया पहुंच मार्ग, कायस्थखेड़ी पहुंच मार्ग, मुरादपुरा, सबिर शिषण से हनुमान मंदिर, धरमपुरी से सोलसिन्दा, जम्बुसरवर से बसान्दा, मुडंलाबाग से पानोड, लिम्बोदी से नायतामुंडला, मिर्जापुर तिल्लौराखुद, मिर्जपुर मार्ग, तिल्लोर से तिन्छा, कंपेल से श्यादादेव, उन्डेल से श्यादादेव
Gwalior जिला- भितरवार से अतर्था, बेटी बचाओ तिराहाससे लोहार पुलिस सिंकदर कंपू, किला बायपास से किला हनुमान मंदिर, चार शहर नाके से मल्लगढ़ा तिराहा, बरगांवससे साडा बायपास, भेलाखुर्द से रशीदपुर, भवनपुरा से नारायणपुरा, धुइया से सातलपुरा, गोबई से चंद्रपुरा, किरावली से बंजारों का पुरा, खेती से खेड़ा, कलैथ खरिया से भयपुरा, केशपुर से चक रामपुर बेहटा, पटेल का पुरा से गुर्री बंजारो का पुरा, मैघपुरा महेश्वरा से नयागांव सहित अन्य ।Jabalpur– बघसराजी से पिपरिया होकर पिटकुही, गौरैया से धवाही, लौहकरी से महगांव, गौरी से झिरनी, चौरई भैसवाही से हरदुली कलां, इमलाई बडखेरा से नये गांव, कुटरा घुंडी से अम्हा, बघराजी से गांधीग्राम, सिंघनपुरी गाड़ा, उमरिया से अंडिया, देसरी से सर्रा, बरगी से कुलकुही, डुंगा महगांव से कुटैली, करारी सिमरिया से मनक्वारा पड़रिया, सिगनगौरी से गाडाघाट, करहैया से मनगांव, उड़ना करहैया से भूलन माता, चंदवा से महगंवा, नीची से भौतिया, लखनपुर से झिंगरई सहित अन्य ।