17वीं राष्ट्रीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग १७ से १९ वर्ष की स्पर्धा तमिलनाडु के कन्याकुमारी २६ से २८ जनवरी तक आयोजित हुए. प्रतियोगिता में भारत वर्ष से विभिन्न राज्य जिनमे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, राजस्थान, हरियाणा ,जम्मू एंड कश्मीर, छत्तीसगढ़, दिल्ली, चंडीगढ़ की टीम सम्मिलित हुई।
स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम अंडर-19 बालक में द्वितीय स्थान व अंडर- 17 बालक एवं बालिका में तृतीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किये है। जिसमें बालक वर्ग- 19 में कप्तान उदय भारद्वाज, गौतम मधुकर, सूर्या महादेवा, आनंद सिंहा, मुकेश सोनवानी, आलोक बघेल व फरहान खान थे। वही बालक वर्ग- 17 में कप्तान निखिल प्रजापति, साहिल देवांगन, मनीष केंवट नितेश पटेल, मुकेश साहू, अनिकेत पटेल व बालिका वर्ग में कप्तान जिया महादेव, सुषमा सोनवानी श्रद्धा लहरे, दुर्गेश्वरी बरगाह, खुशबू रात्रे व चंचल सूर्यवंशी शामिल थे।
टीम के मुख्य कोच जितेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, सोम महादेवा व आकाश गढ़ेवाल समेत सभी को छत्तीसगढ़ फ्लोरबॉल एसोसिएशन के महासचिव किशोर मेहरा व बिलासपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शर्मा व सचिव अमित कुमार तिवारी ने शुभकामनाएं दिए है।