सितम्बर माह में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाकर ज़िन्दगी की एहमियत को याद् दिलाया जाता है, और ये एहसास दिलाया जाता है बड़ी संघर्षों से मिलती है जीवन में सफलता
इसलिए जीवन से हार मान लेना कभी भी किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता। आत्महत्या रोकथाम दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। आइये कुछ अच्छी बातों से हम भी आपको रूबरू करवाते हैं
सितंबर में वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे यानी विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। दुनिया भर में बढ़ रहे खुदकुशी के मामलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इसे हर साल इस खास मौके को लोगों को याद दिलाता है। कामयाब होने के लिए इंसान को सकारात्मक सोच और मजबूत इरादों की जरुरत होती है। संघर्ष जीवन का हिस्सा है, बस किसी का संघर्ष कम या अधिक होता है, इसके बगैर जीवन का मोल हमें समझ नहीं आता। गलत रास्ते पर चलने के लिए डर कर जीना होता है, लेकिन जो सच्चाई के मार्ग पर होता है वो हर दम निडर और भयमुक्त जीवन जीता है।