शनिवार को उज्जैन पहुंचे दोनों ने भगवान महाकल मंदिर में विधि पूर्वक करीब एक घंटे तक रहकर पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने महाकाल के साथ पंडित का आशीर्वाद लिया. इस प्यारी जोड़ी को देख कर उज्जैन में आए दर्शनार्थी काफी खुश हो गया. राघव ने इस दौरा धोती पहनी थी वह भी बेहद इंप्रेसिव दिख रहे थे.
इन दिनों आप नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का राजनीतिक करियर पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. दरअसल, राज्यसभा से राघव चड्ढा को निलंबित कर दिया गया है. इन सब से अलग दोनों कुछ समय भक्ति में डूबे नजर आए.