रायपुर 15 अप्रैल 2023/ को-जनरेशन प्लाट के शुभारंभ के साथ ही मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। विद्युत उत्पादन से शक्कर कारखाने को होगी करोड़ों रुपये का अतिरिक्त आमदनी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
- यह प्लांट प्रारंभ होने से कारखाना और किसान दोनों को लाभ होगा
- पॉवर प्लांट स्थापना के लिए सरकार ने 2 करोड़ रूपए का अनुदान दिया
- कारखाना में सरप्लस बिजली का उपयोग नही हो रहा था, जिसे ध्यान मे रख जिससे प्लांट की स्थापना की गई
इस प्लांट में 2 मेगावाट्र विद्युत का उत्पादन को-जनरेशन प्लांट के माध्यम से इसका विक्रय किया जाएगा। जिससे कारखाने के साथ-साथ किसानों को भी फायदा होगा। मां महामाया शक्कर कारखाना को विद्युत उत्पादन से हर महीने लगभग एक करोड़ रूपए की अतिरिक्त आय अनुमानित है। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज मां महामाया शक्कर कारखाना केरता में को-जनरेशन पॉवर प्लांट का स्टार्ट बटन दबाकर विद्युत उत्पादन कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।