समग्र शिक्षा एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, स्कूल शिक्षा और साक्षरता बैठक आयोजित

Spread the love

समग्र शिक्षा एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए ड्रॉफ्ट समतामूलक व समावेशी शिक्षा के राष्ट्रीय दिशानिर्देशों एवं क्रियान्वयन के संबध में आवश्यक सुझावों एवं नीतियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक समग्र शिक्षा से श्री संजीव श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

समग्र शिक्षा एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, स्कूल शिक्षा और साक्षरता बैठक आयोजित

उक्त चर्चा में एसईडीजी से संबंधित बच्चों के शैक्षिक मुद्दे और चिंताएं, न्यायसंगत और समावेशी शिक्षा की मान्यताएं,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशें, समावेशी विद्यालय बनाने के लिए दिशानिर्देशों, गृह आधारित शिक्षा,शिक्षक शिक्षा, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग इत्यादि विषयों पर गहनता से सुझाव आमंत्रित किए गए जिससे उपयुक्त व सटीक योजना को विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों हेतु लागू करवाया जा सके।

इस बैठक में समग्र शिक्षा से श्रीमती सीमा गौरहा, सहायक संचालक (समावेशी शिक्षा), श्रीमती श्यामा तिवारी, समावेशी शिक्षा समन्यवक, श्री करन सिंह सिसोदिया, तकनीकी सलाहकार, साइटसेवर्स (समावेशी शिक्षा), श्री भूपेश फाय, सहायक संचालक (बालवाड़ी) श्रीमती पुष्पा निषाद, सहायक संचालक (केजीबीवी) , श्री करन चंद्राकर, एपीसी (केजीबीवी), श्रीमती राखी सिन्हा, एपीसी (आरटीई), एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर से श्रीमती पुष्पा चंद्रा (व्याख्याता), श्रीमती मधुदानी (शिक्षिका), अल्का पंडा (व्याख्याता) इत्यादि विभागीयगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *