
गाजियाबाद की रहने वाली भारतीय मूल की महिला सबा हैदर अब अमेरिका में काउंटी बोर्ड का चुनाव लड़ेंगी। उन्हें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले भी वो साल 2021 में स्कूल बोर्ड का चुनाव लड़ चुकी हैं। जिन्होंने अपनी क़ाबलियत के बलबूते जो बाइडेन की टीम में तो जगह बना ली बस नातिजा आना बाकी है।

सबा हैदर उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हूं। अमेरिका में जरूर रहती हूं लेकिन दिल हिन्दुस्तानी है। मुझे वाइट हाउस की काउंटी मेम्बर के लिए चुनाव लड़ने का मौका मिला। ये मेरे और मेरे देश हिंदुस्तान के लिए गर्व की बात है। अमेरिका के डूपेज काउंट बोर्ड चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी से मुझे उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले भी मैंने साल 2021 में स्कूल बोर्ड का चुनाव लड़ चुकी हूं।

उन्होंने बताया 15 साल पहले वो अमेरिका आई और पिछले 5 साल से सोशल एक्टिविटी कर रही है, जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने कैंडिडेट के साक्षात्कार के बाद पार्टी उम्मीदवार का ऐलान किया है। मैं भारतीय मूल की एक ही दावेदार थी। इस काउंट बोर्ड चुनाव में करीब 10 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे। अमेरिका में इलिनोइस राज्य से 19 निर्वाचित सदस्यों ड्यूपेज काउंटी बोर्ड चुनाव में शामिल होने वाली मैं भारतीय मूल की पहली और एकमात्र मुस्लिम महिला उम्मीदवार हूं।