वायरल विडियो, अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रसाशन की बेरहम कार्रवाई…

Nagar Nigam
Spread the love

यहाँ तहज़ीब बिकती है यहाँ फरमान बिकते हैं, ज़रा तुम दाम तो बोलो यहाँ इमान बिकते हैं”

दरअसल ये विडियो कहाँ का है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते , लेकिन इस तस्वीर को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिसने अपने जीवन की पूरी कमाई लगाकर अपना व्यपार शुरू किया था, जिसे विभाग के अधिकारियों ने तिनके की तरह उड़ा दिया गया .. अतिक्रमण, शहर की गंभीर समस्या बन चुका है। इस कारण सभी सड़कें संकरी हो गई हैं, और हर रोज लगने वाले जाम ने जनता परेशान व बदहाल है । ऐसी सैकडों दुकानों की वजह से आम नागरिको को, जाम की एक बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है इसी अफरातफरी का शिकार कुछ ऐसी दुकाने हो रही हैं जिनकी पूरी ज़िदगी का चरखा इसी एक दुकान से चलता है ।

एक ऐसी ही अफसोसजनक घटना सामने आई है एक गरीब गन्ना जूस के दुकानदार की मशीन को जेसीबी के माध्यम से डंपर में फिकवाया जा रहा है जो वास्तव में बेहद दुखद घटना है..

दुकानदार की लाख गुज़ारिश के बावजूद किसी ने उसकी एक न सुनी


गलती महज़ इतनी की, वो रोड में अपनी दुकान लगा कर राहगीरों की प्यासों बुझा रहा था ।

निगम की इस बेरहमी के सामने दुकानदार बेबस,होकर गुहार लगाता रहा, मगर उसकी किसी ने कोई दलील नही सुनी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *