लमकेनी गांव के आरामिल से अवैध काष्ठ जब्त वन विभाग की बड़ी छापामार कार्यवाही..

Spread the love
लमकेनी गांव के आरामिल से अवैध काष्ठ जब्त

रायपुर, 25 मार्च 2022/रायपुर जिले के अभनपुर के लमकेनी गांव में आरामिल में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त किया गया। अवैध काष्ठ संग्रहण व चिरान की शिकायत के आधार पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन एवं मुख्य वन संरक्षक जनक राम नायक व वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के दिशा-निर्देश पर उप वनमंडलाधिकारी श्री विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

ग्राम लमकेनी स्थित शुक्ला आरामिल में कहवा लकड़ी के अवैध चिरान होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त कर काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरामिल में ताला लगाकर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया।

इसी कार्यवाही के दौरान आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप में अर्जुन काष्ठ परिवहन करते हुए एक मेटाडोर व 3 ट्रेक्टर भी आज की कार्यवाही में जब्त किया गया। लगभग 35 घनमीटर कहवा (अर्जुन) काष्ठ जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 5 से 7 लाख रूपए है। चारों वाहन में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के तहत राजसात की कार्यवाही की जाएगी।

भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त किया गया।

इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी नवा रायपुर श्री सतीश मिश्रा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री तेजा सिंह साहू व श्री मंशा राम साहू द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान श्री मोहम्मद सिराज खान, श्री यशपाल सिंह, श्री जहुर अहमद, श्री विजय जंघेला, श्री अमृत यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *