
रायपुर, 20 दिसम्बर 2023 / राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज छत्तीसगढ़ की 6 वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को संबोधित किया और अभिभाषण पढ़ा।
विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल श्री हरिचंदन का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत ने स्वागत किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे
